हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सद्दबुद्धि मौन व्रत को राजनैतिक नौटंकी करार दिया। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर घर पर उपवास रखा।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि मदन कौशिक ने इस मौन व्रत को वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सद्दबुद्धि देने के लिए समर्पित करना चाहिए क्योंकि वास्तविकता में सद्दबुद्धि मौन व्रत की आवश्यकता मुखमंत्री को है,क्योंकि आज जबकि प्रदेश कोरोना महामारी की मार से जूझ रहा है वहीं ब्लैक फ़ंगस की दस्तक से पूरे प्रदेश में हड़कम्प हैं और प्रदेश में ऋषिकेश एम्स सहित अस्पतालों में 100 से भी अधिक ब्लैक फ़ंगस के मरीज़ मिले हैं जिनके लिए दवाई भी उपलब्ध नही है । प्रदेश को केंद्र सरकार ने ब्लैक फ़ंगस के इलाज के लिए अम्फोमुल औषधि के 50 वायल भेजे जिससे सिर्फ़ एक मरीज़ का इलाज हो सकता है। बजाए ब्लैक फ़ंगस से निपटने की रणनीति बनाने व केन्द्र से प्रचुर मात्रा में दवाई उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री हवाई यात्रा कर अस्पतालों में निरीक्षण के नाम पर फ़ोटो खिंचवाने में मशगूल है, और गुड़ वर्क दिखाने का ड्रामा कर रहे हैं जबकि अस्पतालों की सच्चाई को छिपाया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने जो वेंटिलेटर पिछले वर्ष राज्य को दिए थे ख़राब गुणवत्ता के चलते उपयोग में नही लाए जा रहे है और प्रदेश के कई सरकारी चिकित्सालयों में अभी तक खोले ही नही गए जिसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री को है।
कोविड रोगियों के लिए जो अस्थाई अस्पताल बनाए गए वो बिना डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ़ के शो पीस मात्र रह गए।कोविड की दूसरी लहर के चरम पर सरकार के कुप्रबंधन के चलते लोगों ने आक्सीजन, रेमडिशिविर व समुचित इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा दी। आज कोरोना की लहर ने गावों में अपने पैर पसार दिए है। गांवों में इलाज की व्यवस्था व बीमारी की रोकथाम की जरूरत है उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बावजूद आज भी सरकार अपनी ही केंद्र की सरकार से वैक्सिन ला पाने में लाचार हो रही है जिससे पूरे प्रदेश में वैक्सिनेसन कार्यक्रम कछुआ गति से चल रहा है।