कोरोना वैक्सीन: उत्तराखंड सरकार के ग्लोबल टेंडर में किसी कंपनी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, राज्य में अब 18 से 44 आयु वालों के लिए दो दिन की बची वैक्सीन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में अब 18 से 44 साल तक की उम्र वालों के लिए वैक्सीन की कमी होने वाली है। इस वर्ग के लिए फिलहाल सिर्फ दो दिन का कोटा शेष है। जल्द वैक्सीन का इंतजाम न होने पर राज्य में इनका टीकाकरण बंद हो सकता है। उत्तराखंड को 18 प्लस वर्ग के लिए केंद्र से कुल 1.54 लाख वैक्सीन मिली थीं। इनमें से ज्यादातर वैक्सीन युवाओं को लग चुकी हैं। टीकाकरण को लेकर केंद्र की नई व्यवस्था के अनुसार, अब इस वर्ग के लिए वैक्सीन की व्यवस्था राज्य सरकार को अपने स्तर से करनी है। इस क्रम में राज्य सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को 1.42 लाख वैक्सीन के ऑर्डर के साथ उसका पूरा अग्रिम भुगतान भी कर दिया है। देशभर में वैक्सीन की मांग को देखते सीरम इंस्टीट्यूट से राज्य को टीके की खुराक मिलने में कुछ समय लगने की संभावना है।
वैक्सीन की सप्लाई को राज्य सरकार के ग्लोबल टेंडर में किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में टेंडर एक सप्ताह को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल समिति ने वैक्सीन की सप्लाई जल्द से जल्द करने की शर्त रखी थी। राज्य के संपर्क साधने पर कंपनियां सप्लाई का वक्त बढ़ाने पर जोर दे रही थीं। नोडल अफसर युगल किशोर पंत ने बताया कि बढ़ी डिमांड के कारण कोई कंपनी तत्काल सप्लाई की स्थिति में नहीं है। ऐसे में टेंडर एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

Ad