रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में किसानो के बकाए का भुगतान और बकाया गेहू तोलने की समस्या को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय आज किच्छा मंडी पहुंच कर एस एम आई अतुल चतुर्वेदी से मिले।
उन्होंने बताया कि किच्छा मंडी में 4000 क्विंटल गेहूं की तौल बाकी बची है। जिसको लेकर किसान परेशान है,इसका समाधान निकालने की मांग की। बाद में उन्होंने इस समस्या से कुमाऊ संभागीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल को दूरभाष पर जानकारी दी। उनको अवगत करते हुए कहा कि कुछ किसानों का गेहूं उनके पूरे परिवार को कोरोना हो जाने की वजह से नहीं तुल पाया है। इस पर श्री रयाल ने आश्वासन दिया कि 25 तारीख तक खाद्य विभाग में वह किसान रजिस्ट्रेशन करा लें और उनका गेहूं अवश्य ही तोला जायेगा।
श्री रयाल ने बताया कि पूरे कुमाऊँ रीजन में 11लाख कुंतल गेहूं तोल हो चुकी है। नैेफेड व कुमायूं संभागीय खाद्य विभाग द्वारा विभाग द्वारा 3 लाख 90 हजार कुंतल गेहूं तोला गया है । सहकारिता विभाग द्वारा ऊधम सिंह नगर से 686291 कुंतल गेहूं, 59243 कुंतल नैनीताल जिले से व चंपावत जिले से 5346 कुंतल गेहूं तौला गया हैं। कुमाऊं के इन 3 जिलों से 7लाख 10 हजार कुंतल गेहूं की, 13882 किसानों की तौल हुई है।
डॉ उपाध्याय ने उन्हें जानकारी दी कि अभी तक किसानों के खाते में धनराशि नहीं पहुंची है, जबकि एक हफ्ते पहले भुगतान की बात कही गयी थी। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को 4 दिन के भीतर धनराशि को हर हाल में खाते में भुगतान करने को कहा है।