भीमताल ब्लाक प्रमुख ने गांवों में भेजे आक्सोमीटर व स्वास्थ्य सामग्री, कहा बीमारी को छिपाएं नहीं बताएँ, घर-घर पहुंचेगी दवा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट के दूरस्थ गांवों में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री बांटने का क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि हर इस महामारी के समय पर हर गरीब की सहायता करना जरूरी है। प्रमुख ने कहा कि यदि खिसी भी गांव में सदीॅ, जुकाम, खांसी, बुखार की समस्या पैदा होती है तो उसे छिपाने के बजाए, बताए। प्रशासन अब घर घर दवा पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है।
डॉ बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक के ओखलढुंगा न्याय पंचायत में लगातार जरुरत बंदों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ब्लाक के ग्राम पंचायत हैडाखान, पनिया मेहता, ओखल ढुंगा, गुमाल गांव ,रोसिल सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को गांव के लिए ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, ग्लब्ज, व हस्त निर्मित मास्क वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख डा बिष्ट कॉविड काल में भी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुवे लगातार जनता के बीच में जा रहे हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े के मास्क बनाने का कार्य स्थानीय महिलाओं को देकर स्व रोजगार से भी जोड़ा गया है। समय समय पर वर्चुअल मीटिंग से भी पंचायतों में मॉनिटरिंग की जा रही हैं। जिसके कारण ही ब्लॉक में लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों व घरों पर सेनेटाइजर का छिड़काव संभव हो सका। प्रतिनिधि घर घर जाकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सिजन लेबल भी चेक कर रहें हैं। लेबल कम होने पर डाक्टर की सलाह लेने का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि कोई भी समस्या का तुरन्त निदान हो सके, इस अवसर पर रोसिल प्रधान ललित मोहन पन्या मेहता प्रधान इन्द्र सिंह मेहता, हेड़ा खान नवीन पलडिया, बी डी सी सदस्य बिशन सिंह मेहता, बेलवाल ,निखिल महतोलिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

Ad