अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में पुलिस ने एक युवक का 16,500 का चालान कर दिया। युवक ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। न्याय के लिए गोलू देवता मंदिर में फरियाद भी कर डाली। यह चालान सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है। होटल में 2500 की नौकरी करने की बात कहने वाले युवक का 16500 का चालान पर लोग कई तरह की बात कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि चालान पूरी तरह ठीक है। फिलहाल मामले की सीओ जांच कर रहे हैं।
अल्मोड़ा तहसील के सिराड़ गांव के रहने वाले दीपक का कहना है कि वह होटल में बर्तन साफ कर महज ढ़ाई हजार माह कमाता है। अभी दो माह से वह बेरोजगार है।ऐसे में वह इतनी बड़ी धनराशि कहां से देगा। उसने बताया कि वह अपनी बीमार दादी की दवा लेकर घर लौट रहा था। इस बीच पुलिस ने उसको पकड़कर उसकी बाइक सीज कर दी। उस पर जो धाराएं लगाई गई हैं। वह गलत हैं। बताया कि मंगलवार को वह दवा लेने किसी से बाइक मांगकर अल्मोड़ा आया। जिला अस्पताल में दवा नही मिलने पर वह प्रकाश मेडिकल स्टोर में गया। इस बीच शिखर तिराहे में पुलिस ने उसे रोक लिया। यहां पर उसका चालान कर दिया।
युवक ने इस मामले को लेकर गोलू देवता मंदिर में भी फरियाद की है। फ़ेसबुक में अपनी पीड़ा शेयर करते हुए पुलिस के फेसबुक पेज को भी टैग किया है। इसके बाद युवक बेहद चर्चा में आ गया। लोग सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। अल्मोड़ा से लेकर देहरादून तक युवक चर्चा में है।
पुलिस का कहना है कि युवक ने हेलमेट नही पहना था, तेज गति से वाहन चला रहा था, अन्य दस्तावेज भी युवक के पास नही थे। इधर युवक का कहना है कि उसकी गलती ये थी कि उसने हेलमेट नही पहना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस ने जो चालान किया है वो पूरी तरह ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि युवक जो दस्तावेज उसके पास नही है। यदि वो पेश करेगा तो चालान की राशि खुद कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच उन्होंने सीओ अल्मोड़ा को सौंपी है।