हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल ने सरकार से बाजार हफ्ते में चार दिन खोलने की मांग की है। कहा है कि आज कई व्यापारी रोजी-रोटी को परेशान है।
व्यापार मंडल की आज हुई वर्चुअल बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियो का कहना था कि पिछले साल से कोविड -19 कोरोनावायरस की वजह से
22 मार्च 2020 से करोबार की स्थिति जस की तस है। जिसके चलते बाजार का व्यवसाय आर्थिक मंदी से जुझ रहा है। कारोबारियो के लिए ये मुश्किल का समय है। इसे देखते हुए बाजार को हफ्ते में चार दिन खोला जाए। कहा कि कई व्यवसाइयो के लिए इस वक्त घर चलाना मुश्किल हो गया है। परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट पेदा हो गया है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आर्थिक पैकेज देकर राहत देने पर विचार करें। करोबारी का परिवार को पालने का एक मात्र साधन दुकान ही है, जिसके लिए आगे भविष्य के लिए बैंको से सरलीकरण के तहत ऋण देने का प्रवधान होना चाहिए। आशंका जताई कि आने वाले समय में करोबार बेहद दयनीय स्थिति से गुजरेगा। बैंक की किस्त,दुकान का किराया,स्टाफ की सैलरी,घर का किराया,स्कूल की फीस,घर परिवार का खर्च,करोबारी देनदारी,अन्य कई खार्चो का आने वाले समय में करोबारियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए व्यापारियों को दुकान का किराया,बिजली,पानी के बिल,हाउस टैक्स माफ किया जाए।
बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा प्रदेश उपाध्याक्ष दलजीत सिंह दल्ली महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगडवाल महामंत्री राजीव जायसवाल जिला अध्यक्ष पंकज कपूर,युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढींगरा,जसपाल मालदार,पंकज गुप्ता,प्रेम चौधरी,जगमीत सिंह,महेश आहूजा,रजत माहेश्वरी,परविंदर प्रिंस,मोइन बाबा मनीष वर्मा,अनवर उल्लाह सिद्दीकी,प्रेम मदान,संजय जैन,असीम खान,जितेंद्र जायसवाल,मोहित अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण,मोहम्मद आरिफ,विनोद कांडपाल,रवींद्र बाली,पवन बिष्ट, आदि व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजुद रहे