साईबर ठगों ने खाते से उड़ाए 43 हजार, पुलिस साईबर सैल ने अभी तक वापस दिलाए 16 हजार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस की साईबर सेल ने ठगी के शिकार हुए खाता धारक को 16 हजार रुपये वापस दिला दिए। ठग ने खाते से 43 हजार रुपये उड़ा लिए थे।
पुलिस के मुताबिक बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जिले में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाई का निदेॅश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल के मोबाइल नंबर 8171200003 पर दी जा रही है। सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया गया। जिसमें साइबर सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। जिसके क्रम में रमेश चंद्र निवासी कोटाबाग कालाढूंगी ने पांच मई को तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम की जानकारी हासिल कर ओटीपी प्राप्त कर 43000 रुपये की ठगी कर ली है। इस सूचना पर साईबर सैल नैनीताल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से ठगी गयी 43000 रुपये की ठगी धनराशि मे से 15999 की धनराशि लौटाई गई।
पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार (प्रभारी एसओजी), उप निरीक्षक मौ0 युनुस, आरक्षीअरविंद बिष्ट, सुरेश चन्द .अशोक रावत शामिल थे। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदशॅनी ने कहा है कि कोई भी खाता धारक बैंक या आधार काडॅ आदि जानकारी फोन नहीं दे। बैंक भी ऐसी जानकारी नहीं लेता।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad