हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा के शासन स्तर पर लांबित कई विकास कार्यों को आवास और शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों के बाद स्वीकृति मिल गई। इनमें कोटाबाग के गुरणी नाले में पुल का निर्माण भी शामिल है।
कालाढुंगी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि शासन से विधानसभा की तमाम सड़कों का नव निर्माण कि काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा। सड़कों के लिए राज्य योजना के अंतर्गत कालाढुंगी विधानसभा में दस करोड़ 70 लाख की लागत से कोटाबाग में गुरुणी नाले पर पुल और 47 किलोमीटर की योजनाओ को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। विकास भगत ने बताया कि कालाढूंगी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासियों द्वारा अपने मोहल्ले और गांवो के संपर्क मार्गों के निर्माण की मांग की गई थी।
जिसमें किशनपुर कोटली, गेबुवा फिचा, हिमतपुर गेबुवा, मूसाबंगर से तुषानावड होते हुए पतलिया मार्ग, गिनती गांव से बहरीचौक, कोटाबाग एवं बैलपड़ाव के प्रमुख मार्ग, चुनाखान मदनवेल, कालादूंगी, भीमपुरी, कमोला, चकलुवा, गुलजार बंकी, रामपुर, खड़कपुर, हिम्मतपुर बैजनाथ, हल्दूपोखडा नायक, हल्दूपोखरा दरम्वाल,चाँदनीचौक घुड़दौड़ा, आनदपुर, फुलचौड, दैवलचौड बंदोंबस्ती, मानपुर पश्चिम, किशनपुर घुडदौड़ा एवं विधानसभा की अन्य सड़कें शामिल हैं। शेष सड़कों को भी जल्द स्वीकृत कराने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि कई और सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए हैं, वह भी शीघ्र स्वीकृत हो जाएंगे।
भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कोटाबाग मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह डिगारी, कमल नयन जोशी, कमल पांडे ,सुरेश गौड़, विनोद बुधलाकोटी, हरीश ढौडियाल समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री भगत और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत का आभार व्यक्त किया है।