अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व उषा नेगी द्वारा संस्कार केंद्रों व बस्तियों में बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए
देहरादून , सेवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा बाल संस्कार केन्द्रो एवं सेवा वस्तियों मे ब्रिटानिया बिस्कुट गिफ्ट किये गए ,
महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र इन्द्रेश नगर, संत शिरोमणि रविदास केंद्र जटिया मोहल्ला, राजीव नगर विजय पार्क और अन्य सैकड़ो बस्ती के बच्चों को बिस्किट गिफ्ट वितरित किये गए,
इस अवसर पर ऊषा नेगी ने कहां की मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री बच्चों के प्रति संवेदनशील है, उनके द्वारा अनेक कार्य बच्चों के हित मे किये जा रहे है ,
प्रधानमंत्री जी ने कोरोना मे अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई के साथ -साथ 10 लाख रुपया 18 साल की उम्र पूरा होने पर देने की घोषणा की है ,वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा ऐसे बच्चों को हर महीने 3 हज़ार रु देने के साथ निशुल्क इलाज, शिक्षा व 5 प्रतिशत सरकारी सेवा मे आरक्षण दिया जा रहा है ,बस्ती मे ऐसे लोगों की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर सूचित करे और किसी भी बच्चे को कोई परेशानी हो तो भी 1098 तथा मुझे भी फोन कर सकते है ,किसी भी बालक बालिका के साथ छेडछाड़ या दुर्व्यवहार की सूचना भी दे सकते है या कोई भी गलत व्यक्ति या अपराध के बारे मे जानकारी दे, बच्चों को कोरोना से बचने के लिए मास्क, साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइज़र का प्रयोग करना है घर पर रहकर पढ़ाई करनी है और बेवजह घर से बाहर नहीं जाना है, व मम्मी, पापा को भी सब बाते बतानी है, बुखार, सर्दी जुकाम होने पर पुलिस या अस्पताल को सूचना देनी है या आंगनवाड़ी शिक्षिका को बताना है ,
कार्यक्रम मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा, कमल गुप्ता शिक्षिका सुधा, रेखा रावत, मोनी आदि सामजिक कार्यकर्त्ता भी उपस्थित हुए ,कल से अन्य बस्तियों मे गुब्बारा बेचने बाले, कूड़ा बीनने बाले बच्चों को चिन्हित कर सप्ताह भर कार्यक्रम चलाया जायेगा,