कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता: सुभाष

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन है, कार्यक्रम के तहत जागेश्वर विधानसभा में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।सेवा ही संगठन कार्यक्रम व केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत मानीआगर ,जागेश्वर ,अंडोली आदि गावों में असहाय लोगों को खाद्य सामग्री व स्थानीय जनता को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए गए। स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों व कोरोना महामारी में जनता को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व विधायक प्रत्याशी सुभाष पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी में गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन की व्यवस्था की है। महामारी काल में विकास कार्य अवरुद्ध न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि लोगों को अभी कुछ समय और सावधानी से रहना है, शीघ्र ही अच्छे दिन आएंगे। सभी लोगों को इस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। श्री पांडे ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह भी सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराए
कार्यक्रम में जिला मंत्री नरेंद्र आगरी, योगेश भट्ट, हरीश भट्ट, मंडल महामंत्री केसर सिंह, मोर्चा मंडल अध्यक्ष महिपाल, प्रधान भुवन जोशी, प्रधान जागेश्वर महेश सन्वाल, हरीश नाथ, गिरीश भट्ट, विजय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, जगदीश कांत आदि उपस्थित थे।

Ad