राजेंद्र पंत रमाकांत की रिपोर्ट
नील कमल पाठक की प्रेरणा से युवा कर रहे है,नशे का त्याग
*🌹हनुमान जी की भक्ति का हो रहा है, संचार*
बरेली / *बरेली नगर निवासी हनुमान जी के परम भक्त हनुमान जी के चरणों में गहरी आस्था रखने वाले 1101 (ग्यारह सौ एक) हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित करने का संकल्प लेने वाले श्री नील कमल पाठक की हनुमान जी के प्रति भक्ति का रंग अब युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक बनता जा रहा है।
* *अनेक युवाओं ने श्री पाठक जी के संपर्क में आकर मीठ, मांस, व नशे का परित्याग कर हनुमान जी की शरण ले ली है हनुमान जी की भक्ति का ध्वज पताका फहराने वाले श्री नील कमल पाठक की प्रेरणा से श्री हनुमान जी की भक्ति का प्रचार प्रसार अनेक युवा जन भी बड़े ही मनोयोग से कर रहे हैं। कल मंगलवार को बड़े मंगल अर्थात् महामंगल के शुभ अवसर पर श्री पाठक जी के दिशा निर्देशन में अनेक स्थानों पर सुंदरकांड व हनुमान जी के जाप सुमिरन का आयोजन हुआ अनेक स्थानों पर युवाओं ने संकल्प लेकर* *मीट ,मांस ,मदिरा का परित्याग किया तथा हनुमान जी की भक्ति का ध्वज पताका फहराने का संकल्प भी लिया,
*इधर श्री नील कमल पाठक का कहना है, जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प श्री हनुमान जी के चरणों में अर्पित करता है उसके रोग, शोक, दुख दरिद्रता एवं विपदाओं का हरण हो जाता है।*
*बड़े मंगल के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों में जहां हनुमान जी का पूजन सुंदरकांड आदि का आयोजन हुआ वही* *प्रथम गांव सदुल्लागंज में श्री जानकी महाराज के देवस्थान पर भी 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प की टीम के द्वारा श्री हनुमान जी का विधि विधान सहित पूजन कर श्री सुदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस अवसर पर*
रामसरन उपाध्याय ,अंकुर उपाध्याय,केशवअग्निहोत्री,
राहुल राघव,अंगनु राघव,
आशुतोष सिंह चौहान,सुमित राघव,स्वदेस राघव,शिवम् गोला,अमन गुप्ता,रिंकू गुप्ता,
कौशल सिंह चौहान,संकित मिश्रा,अजीत कठेरिया,
आकाश गुप्ता,अनमोल राघव,विनय राघव,शिवम् राघव,
सुखदेव राघव सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे*
//रमाकान्त पन्त////