विकास प्राधिकरण भवाली और हल्द्वानी में खोलेगा पेट्रोल पंप, किच्छा, खटीमा में बस स्टेशन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल व ऊधमसिंह नगर की बोर्ड बैठक में खटीमा व किच्छा में बस स्टेशन निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही दोनों बस स्टेशन की एक माह के भीतर प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों योजनाएं मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल हैं।
शुक्रवार को प्राधिकरण सभागार में मंडलायुक्त व प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद ह्यांकी की अध्यक्षता में डीडीए नैनीताल-ऊधमसिंह नगर की बैठक हुई। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि नैनीताल में भवनों के पुनर्निर्माण से संबंधित सात प्रकरणों को हरी झंडी दी गई। जबकि हल्द्वानी व भवाली में दो पेट्रोल पंपों का मामला शासन को संदर्भित कर दिया गया। दोनों स्थानों पर इंडियन आयल ने पेट्रोल पंप मंजूर कर दिए हैं, नियमानुसार प्रस्तावित स्थल पर सड़क 18-18 मीटर चौड़ी होनी चाहिए, मगर सड़क 12-12 मीटर है। छह मीटर छूट का अधिकार शासन का है। इसके अलावा किच्छा व खटीमा मेें बस स्टेशन का निर्माण होना है, इसमें कार्यदायी संस्था प्राधिकरण को बनाया गया है।
बैठक में दोनों प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करते हुए एक माह मेें प्रोजेक्ट की डिजाइन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर जल्द रुद्रपुर में बैठक होगी। रुद्रपुर में भी ट्रांसपोर्ट नगर बनना है। नैनीताल के सूखाताल व सातताल मेंं प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए जल्द इसके क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। इसको लेकर जल्द टेंडर किया जाएगा। बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष रोहित मीणा, ऊधमसिंह नगर के बंशीधर तिवारी, एसडीएम विनोद कुमार, पेयजल निगम के एसई ओपी सिंह, प्राधिकरण के सीएम साह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad