हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए भाजपा नेता उत्तरांचल उत्थान परिषद के मनोज पाठक को हंसलोक कल्चर सेंटर ने साथ लेने का ऐलान किया है। मंगला माता एवं भोले महाराज हंसलोक कल्चर सेंटर द्वारा उत्तरांचल उत्थान परिषद के संयोजक मनोज पाठक के माध्यम से हल्द्वानी विकासखंड अंतर्गत नारायण नगर व बिष्टधड़ा के आशा वर्कर्स ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं को कोरोना किट का वितरण किया गयाह सेवा ही संगठन है को सर्वोपरि मानते हुए पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख के द्वारा क्षेत्र में कोविड महामारी से बचाव को कोविड ग्रस्त क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कराने काकाम किया गया। आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समाज के बीच में मजबूती से सेवा का जज्बा लेकर कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर जो सेवा कार्य संकल्पित होकर के कर रहे हैं उन्हें हंसलोक फाउंडेशन द्वारा दी गई कोविड महामारी से लड़ने हेतु सामग्री जिसमें पीपीई किट , ऑक्सोमीटर , थर्मामीटर , मास्क , सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। हंस कल्चरल की ओर से दी गई सामग्री को ठीक उपयोग हो सके इसके लिए श्रीमती मीनाक्षी सुनार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपा बिष्ट , श्रीमती अंशी उपरेती, श्रीमती जानकी जोशी, आशा वर्कर श्रीमती रितिका रोहिणी,
श्रीमती मीनाक्षी नयाल,श्रीमती पूजा, श्री तारा कांडपाल आदि लोगों को क्षेत्र में पीड़ित व्यक्तियों तक तत्काल सेवा के लिए पहुंच बनाने के लिए उक्त उपकरणों को उपलब्ध कराया गया मनोज पाठक ने कहा कि जिस तरह से भयावह स्थिति के कारण कोविड महामारी से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई और बहुत से लोग जो संक्रमित हो अपने घरों पर ही आइसोलेटेड है एवं अपने आवास से ही चिकित्सकों से परामर्श करते हुए अपना इलाज घर पर कर रहे हैं पर जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण करोना रक्षक सामाग्री एवं यंत्र उपलब्ध नहीं है जैसे ऑक्सीजन लेवल पता करने के लिए ऑक्सोमीटर, बुखार नापने के लिए थर्मामीटर, भाप लेने के लिए स्ट्रीमर एवं पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने से कोविड महामारी से बचने के लिए यह प्रयास संजीवनी का काम करेंगा। मनोज पाठक ने हंस कल्चरल फाउंडेशन द्वारा सामग्री देने हेतु भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार व्यक्त किया।