अब गांव-गांव पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, अजय भट्ट को भारी मतों से जीताने के लिए साधा संपर्क

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि चुनाव में मात्र तीन दिन बचे हैं। अब हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की कोशिश करें, ताकि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को रिकॉर्ड मतों से जीताया जा सके।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार तेज किया। भीमताल ब्लॉक के भीमताल ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट व नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के भीमताल ब्लॉक ग्राम सलडी, खेरौला, ढुंगशील, बेरीजाला में में जनसंपर्क कर सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

इस दौरान ग्राम प्रधान ढुंगशील मुन्ना लाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रधान जया बोहरा,लक्ष्मण गंगोला,गणेश जोशी, भुवन चंद्र, पूरन लाल मुन्ना लाल,दीवान सिंह रावत, प्रदीप कुमार,लीला जोशी, अनिता प्रकाश, रजनी रावत, ज्योति रावत, रमेश पलड़िया, अजय, लोकेश रावत, पारस, नवीन क्वीरा, आदित्य, कमल सहित अनेकों कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad