धारचूला में काली नदी में गिरी कर सवारों का नहीं चला पता

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग पर तपोवन के पास कल रात काली नदी में गिरी कार में सवार दो लोगों का पता नहीं चल पाया है। नेपाल से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक रेस्क्यू जारी था।
शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे नेपाल के दार्चुला से किसी व्यक्ति ने फोन पर धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग से एक कार के नदी में गिरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही धारचूला थाना पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त कार के काली नदी में नेपाल की ओर बहने से कार सवारों के बारे में पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि नेपाल से सूचना देने वाले के अनुसार उन्होंने कार दुर्घटना के बाद दो लोगों को नदी में बहते देखा। अंधेरा घिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त कार और सवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। नदी में ढूंढ़खोज जारी थी। उधर दार्चुला की ओर से भी नेपाल पुलिस रेस्क्यू चला रही है।

Ad