हल्द्वानी। शासन ने हल्द्वानी ब्लॉक के जयपुर पाडली प्राथमिक विद्यालय के लिये चार लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर पाडली के युवा प्रधान कमल पडलिया ने बताया की ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय के लिये पूर्व प्रस्ताव भेजा था । जिसमें विद्यालय के सौंदर्यकरण , चारदीवारी व भवन की मरम्मत होना अतिआवश्यक था । भवन की स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से धनराशि दे दी गई है । कमल पडलिया के अथक प्रयाशों व लगन से यह कार्य होने जा रहा है । यह कार्य आने वाले समय में मील का पत्थर सभित होगा । विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोगों ने प्रधान कमल पडलिया का आभार जताया है।
Home Haldwani/Nainital हल्द्वानी: जयपुर पाडली प्राथमिक विद्यालय की बदलेगी तस्वीर, सौंदर्यीकरण को स्वीकृत हुए...