भारतीय किसान संघ ने वैश्विक महामारी के समाप्ति हेतु गांव गांव और घर घर वृक्षारोपण करने का आव्हान किया

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ ने वैश्विक महामारी के समाप्ति हेतु गांव गांव और घर घर वृक्षारोपण करने का आव्हान किया

हरिद्वार, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय किसान संघ की कार्यकर्ता मास्टर रणवीर सिंह और आदित्य कुमार के साथ  प्रदेश संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहँराणा ने वृक्षारोपण किया ,

इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि  संपूर्ण देश में कोरोना वैश्विक महामारी के समाप्ति हेतु गांव गांव और घर घर वृक्षारोपण करने का आव्हान किया ,

प्रकृति रक्षा हेतु फलदार आम का वृक्ष लगाकर वायुमंडल के शुद्धिकरण की अपील की,

प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके हर व्यक्ति अपने मन में बच्चे की तरह पालन पोषण करने का संकल्प लें, फलदार छायादार अथवा ओषधियों के पौधों लगाएं और पालन पोषण करें हर व्यक्ति और हर कार्यकर्ता से कि अपने जन्मदिन पर जन्म की तारीख जितनी हो उतनी संख्या में पौधे लगाएं अर्थात 20 तारीख का जन्मदिन है तो कम से कम 20 पौधे अवश्य लगाएं , इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया,

Ad