देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति ने जमीन बेचने के नाम पर साढ़े 13 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीडि़त ने पैसे वापस मांगे तो आरोपित खुद को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पीआरओ बताकर उसे धमकाने लगा। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के
ग्राम अठूरवाला कोटी जौलीग्रांट, डोईवाला निवासी रैपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी हरीश पंचवाल के साथ नत्थनपुर में एक जमीन का सौदा किया था। तीन फरवरी को अनुबंध पत्र तैयार कर जमीन के रेट 30 लाख रुपये तय किए गए। इसके बाद रैपाल सिंह ने आरोपित को साढ़े 13 लाख रुपये अदा कर दिए। आरोपित इसके बाद समय-समय पर पैसों की मांग करने लगा। रैपाल सिंह ने जब जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो हरीश कोई न कोई बहाना बनाते हुए टाल मटोल करने लगा।
पीडि़त ने जब जमीन की जांच कराई तो पता चला कि जो जमीन उसे बेची गई है वह आरोपित की नहीं है। ठगी का एहसास होने पर रैपाल सिंह ने विक्रय पत्र तैयार कराने को कहा तो आरोपित उसे धमकाने लगा कि वह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पीआरओ है और पुलिस से उसकी अच्छी पहचान है। यदि कहीं शिकायत की तो इसका परिणाम बुरा होगा। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपित हरीश पंचवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।