हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई ने आज महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार में कोविड प्रभारी सुबोध उनियाल का पुतला फूंककर विरोध जताया, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड -19 के नाम पर केवल व्यापारियों का शोषण कर रही है, जो सरासर गलत है। जब सरकारी कार्य 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोला जा सकता है तो फिर व्यापार क्यों नहीं।नगर महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि अभी कोविड के नाम पर व्यापार बंद कर शोषण किया जा रहा है। कल बाजार खुलते ही जी एस टी और अन्य टैक्सों के माध्यम से व्यापारियों का शोषण किया जाएगा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता जी ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में कोविड के प्रति इतनी संवेदनशील है तो सरकार व्यापरियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें, कहा कि जब तक चाहे व्यापार बंद करवा लें व्यापारियों के बच्चों की फीस, जी एस टी, इनकम टैक्स बिजली-पानी बिल आदि दुकानों के बंद समय तक के लिए माफ कर दे। हम अपना व्यपार आपके आदेश से पहले नहीं खोलेंगे,और सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे लेकिन जिस तरह से सरकार व्यापारियों का शोषण कर रही है। इसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि सरकार कि नीति यूँ समझी जा सकती है। जिम में एक्सरसाइज संचालन से आम आदमी की कोरोना से लड़ने की शक्ति में इजाफा होता लेकिन सरकार द्वारा उनको भी बंद कर दिया गया है। इससे जिम संचालकों पर भी रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। व्यापरियों का कहना है कि सरकार बाजार बंद करवा कर क्या व्यापारियों और उनके कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट डाल रही है जो न्याय संगत नहीं है। जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि यदि राज्य सरकार व्यापारियों के प्रांतीय प्रतिनिधित्व के साथ बैठक करके समाधान निकलना चाहे तो सब कुछ व्यवस्थित कर सकती है लेकिन सरकार ताना साह बनकर कार्य कर रही है वास्तव में अब बाजार बंद करने से कोरोना नहीं भगाया जा सकता है। कोरोना को भगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन और जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार के साथ कॅरोना से लड़ा जा सकता है।प्रदर्शन करने वालों में नगर कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रचार मंत्री संदीप गुप्ता, प्रदेश संघटन मंत्री हितेंद्र भसीन, जिला कोषाध्यक्ष मुरली मुलानी, सूरज लांबा, आलू फल आढ़ती अध्यक्ष कैलाश जोशी चरणजीत सिंह बिंद्रा, अरविंद चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री प्रताप जोशी, अमर जीत सिंह सेठी, संजय जोशी, नीरज गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, हयात सिंह, विपिन माहेश्वरी, प्रदीप देवल,पवन सागर ,रिजवान, उसवांन आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि कल प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा जी के नेतृत्व में कोतवाली में गिरफ्तारी दी जाएगी।
Home Haldwani/Nainital हल्द्वानी में व्यापारियों ने कोविड प्रभारी मंत्री का पुतला फूंका, कल देंगे...