हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि केंद्र और उत्तराखंड में काबिज भाजपा सरकार कोरी बयानबाजी तक सीमित है। इस सरकार में न तो किसान सुरक्षित है और न ही व्यापारी। अब राज्य में कांग्रेस सरकार काबिज होगी, तब उत्तराखंड का तेजी से विकास होगा। कांग्रेस उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करेगी।
कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हम यही एजेंडा लेकर आगे बढ़ेंगे। क्योंकि पर्यटन बढ़ने से राज्य में हर वर्ग को रोजगार मिल सकेगा। भाजपा ने प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि कोई भी व्यक्ति बेरोजगारी का दंश न झेले। इसके साथ ही एजेंडे में कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराना, जनता को मुफ्त पानी देना शामिल रहेंगे।
हल्द्वानी के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता करते हुए डॉ. इंदिरा हृदयेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर बुरी तरीके से विफल बताया। कृषि कानूनों को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उपज पर दी जाने वाली एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी रूप देने को तैयार नहीं है, इस कारण सरकार पर खुले रूप से यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह पूंजीपतियों के दबाव में हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार और विकास कार्यो की धीमी गति पर घेरा। हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर भी उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन वाले इस पर्व को लेकर भी सरकार बहुत ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रही। इसके अलावा इन्दिरा ने अपनी विधानसभा हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए इंटरनेशनल स्टेडियम के रख रखाव सहित रिंग रोड की घोषणाओं को कोरा बताया।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाते हुए सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की आयुष्मान और गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, लोकायुक्त के मामले पर भी उन्होंने सरकार पर तीखी टिप्पणी की साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर 2022 में सरकार बनाने में सफल होती है तो महंगाई सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लेकर खाद्य वितरण व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा।