मोबाइल के सहारे करोड़ों की ठगी करने वाला साइबर ठग एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टर माइंड को पश्चिमी बंगाल के कोलकता से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित अनिकेत चक्रवर्ती पर आरोप है कि उसने राज्य के चम्पावत निवासी व्यक्ति से अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा फोन एवं एसएमएस के माध्यम से सम्पर्क करके और इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उसके खाते से 30 लाख रुपये ऑनलाइन निकाल लिए थे। इस मामले में यह बड़ा खुलासा भी हुआ है कि घटना में प्रयुक्त हुये बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग 1 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन किया गया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रयोग किये गये मोबाइल नंबरों विश्लेषण करने पर पता चला कि वे पश्चिम बंगाल के निकले। जबकि साइबर अपराधियों द्वारा पश्चिम बंगाल के दो बैंक खातों का प्रयोग करते हुये धोखाधड़ी से 30 लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गयी थी। इन बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग 1 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया। प्रकरण में निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया, जिन्होंने आरोपित को चिन्हित कर पश्चिम बंगाल के दूरस्थ जनपद 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अनिकेत शातिर किस्म का साइबर अपराधी और मास्टर माइंड भी है। उसके द्वारा विभिन्न राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार झांसे में लेकर इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त करके ठगी का शिकार बनाया है।

Ad