पिथौरागढ़। शहीद शौर्य चक्र ले0 हेमंत महर स्मारक समिति व सामाजिक सरोकारों से जुङे भीम सिंह महर के सहयोग से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय व तहसील के गांवों में गरीब व विकलांग लोगों को घर-घर जाकर राशन व जरूरी सामान बांटने का क्रम जारी है। इसी क्रम में थाना झूलाघाट पुलिस की चीता मोबाइल की टीम द्वारा कानङी गाँव जाकर असहाय व जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री बांटी गयी। समिति ने तय किया कि यह सहयोग व सहायता सामग्री वितरण मुहिम आगे भी जारी रहेगी। कोरोना काल के दौरान काम नही मिलने की वजह से भी बहुत से परिवारों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। शहीद शौर्य चक्र ले0 हेमंत महर स्मारक समिति व भीम सिंह महर के परस्पर सहयोग से इन परिवारों को सहयोग किया गया
इधर, आज बिण में गरीब व विकलांग परिवारों को जरूरी सामान दिया गया। विकलांग गोमा बसेडा 43 साल,बिजेन कुमार 20 साल,तनुजा 13 साल की राशन कीट, मास्क जरूरत का सामान बांटा शहीद शौयॅ चक्र ले हेमन्त महर स्मारक समिति जाखनी के संयोजक भीम सिह महर सभासद बिज्जी महर पंकज महर अशवनी महर कुलदीप महर नीरज महर अशोक महर आदि शामिल थे।