उत्तराखंड में दो महीने बाद 24 घंटे में 446 नए कोरोना संक्रमित, 26 मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 446 नए संक्रमित मिले और 23 मरीजों की मौत हुई है। इस अवधि में1580 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 334024 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 20503 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, तीन अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मरीज मिले हैं। देहरादून जिले में 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 67, पिथौरागढ़ में 61, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26, नैनीताल में 25, उत्तरकाशी में 23, चमोली में 23, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में नौ, अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में छह, चंपावत जिले में चार संक्रमित मामले मिले हैंह
प्रदेेश में 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि हरिद्वार, नैनीताल व टिहरी जिले में 12 कोरोना मरीजों की मौत बैकलॉग की है। अब तक 6699 मरीजों की मौत हो चुकी हैह
वहीं, आज 1580 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 306239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर 91.38 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 16125 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Ad