दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत में शुरू से प्रयोग हो रहे वैक्सीन के प्योग के बाद हुए शोध में परिणाम भी सामने आने लगे है। देश के छह अस्पतालोंमें डाक्टरों के अध्ययन के बाद कोविशील्ड की एंटीबाॅडी अधिक पाई गई है। कोवाक्सिन में 80 फीसदी, कोविशील्ड में 98 प्रतिशत एंटीबॉडी बनी है।
पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और झारखंड के छह अस्पताल और एक स्वतंत्र विशेषज्ञों ने मिलकर यह अध्ययन पूरा किया है, जिसके अनुसार कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों ही वैक्सीन असरदार हैं लेकिन कोविशील्ड जिन्हें दी गई उनमें कोवाक्सिन से अधिक एंटीबॉडी मिली है।अध्ययन में 515 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लिया जिनमें से 90 को कोवाक्सिन की दोनों खुराक दी गई थीं। दोनों ही समूह में 95 फीसदी तक कर्मचारियों में एंटीबॉडी विकसित हुई हैं लेकिन कोविशील्ड लेने वालों में यह दर 98 और कोवाक्सिन वाले समूह में 80 फीसदी एंटीबॉडी मिलीं।यह अध्ययन वैक्सीन की दोनों खुराक लेने की महत्ता को भी बताता है। वैक्सीन को लेकर अभी तक काफी अध्ययन सामने आए हैं लेकिन यह देश का पहला ऐसा अध्ययन है जिसमें कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों के परिणाम की आपस में तुलना की है।