हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के खातो में एक लाख 11 हजार 501 रूपये की धनराशि वापस लौटाई है।
पुलिस के मुताबिक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में गठित साइबर सेल को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । इसके लिए साइबर ठगी का शिकार होने पर मोबाइल नंबर 8171200003 पर सूचना देने की व्यवस्था की गई है। इस बीच तीन लोगों के खातों से साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर सेल के इस नंबर पर हक संपकॅ किया। शिकायत मिलने पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के पीड़ित व्यक्तियों के खाते में ठगी से निकाले गए पैसों को खाते में वापस करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि वैशाली दुर्गापाल निवासी लालकुआं के मोबाइल नंबर 7500564188 ने 28 मई को साइबर क्राइम सेल के मोबाइल नंबर पर सूचना दी कि उसके द्वारा आनलाईन शापिंग आर्डर कैंसिल कर पैसा रिफण्ड करने के नाम पर कस्टमर केयर द्वारा दिये गये लिंक पर अपनी बैंक डिटेल शेयर की गयी थी ,जिससे उसके साथ 33996 रुपये की धनराशि की ठगी की गयी। इस शिकायत पर साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल से पत्राचार किया गया । जिससे उक्त ठगी गयी धनराशि रू 33996 रुपये में से 17501 रुपये शिकायतकर्ता के खाते मे वापस लौटाई गयी। इसके अलावा धीरज सिह रावत पुत्र मोहन सिह रावत निवासी जीतपुर निगल्टिया लामाचौड़ मुखानी द्वारा आनलाईन जॉब फ्राड के नाम से अपने साथ 70 हजार रुपये ठगी होने की शिकायत की। यह शिकायत पांच अप्रैल को दर्ज कराई गई। जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल से पत्राचार किया गया । जिस पर उक्त ठगी गयी धनराशि रू 70 हजार रुपये में से सम्पूर्ण धनराशि 70 हजार रुपये शिकायतकर्ता के खाते मे वापस लोटाई गयी।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य मामले में मोहित काण्डपाल पुत्र जगदीश चन्द्र काण्डपाल निवासी छड़ायल रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा 24 मई को सिम पोर्ट करने के एवज में दिये गये लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की गयी ,जिससे उसके साथ रुपये 50 हजार रुपए की धनराशि की ठगी की गयी। इस शिकायत पर साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल से पत्राचार किया गया । जिससे उक्त ठगी गई 50 हजार रुपये की धनराशि में से 24 हजार रुपये की राशि म शिकायतकर्ता के खाते मे वापस लौटाई गई। साइबर पुलिस टीम निरीक्षक सुधीर कुमार (प्रभारी एसओजी /साईबर ), उप निरीक्षक मौ0 युनुस, उमेश रजवार, कांसटेबिल अरविंद बिष्ट,सुरेश चन्द,अशोक रावत, उमेश सती शामिल थे।