विधायक ने की जन समस्याओं की समीक्षा, अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश, पेयजल योजना पुनर्गठन के लिए चार लाख रुपए स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

भवाली। स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने भवाली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने अफसरों से तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार लाने को कहा।

आज मंगलवार को भवाली टीआरसी में विभिन्न विभागों की बैठक लेते हुए विधायक सरिता आर्य ने पेयजल आपूर्ति तत्काल सुधारने के साथ ही नगर पालिका परिषद से नदी नालों की सफाई के निर्देश दिए। जल संस्थान के कार्यो की समीक्षा करते हुए विधायक ने पंपिंग योजना के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि जल्द पेयजल योजना का पुर्नगठन किया जाएगा। नगरपालिका अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि जल संचय सहित नदी नालों की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक में मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती ने नगर में हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने कार्यवाही के निर्देश अधिकारी को दिए। बैठक मे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, जल संस्थान के सहायक अधियंता रवि डोबाल , सहायक अभियंता जल निगम संजय कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक प्रजापाति, पंकज अद्वैती, प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी, जुगल मठपाल, मुकेश गुर्रानी अखिलेश सेमवाल, पवन भाकुनी, विक्रम क्वीरा, पूरन जोशी, तरुण जोशी, अंशुमान दफौटी, संजय जोशी, विक्रम क्वीरा, आशु चंदोला, शैलेष टंडन, नरेश पाण्डे, महेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Ad