राष्ट्रीय सिख संगत ने मास्क बांटकर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया
देहरादून, राष्ट्रीय सिक्ख संगत ने कोरोना आपदा के समय में ज़रूरतमंदों के लिए लंगर, राशन किट व प्रशासनिक सहायता या अन्य प्रकार की सेवा कर रही है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय संयोजक सरदार अवतार सिंह बरनाला ने बताया कि राष्ट्रीय सिक्ख संगत कोविड-19 काल में लोगों की हर संभव मदद कर रही है, इसी के तहत आज देहरादून में राजीव गांधी कांप्लेक्स मैं मास्क का वितरण किया गया और लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया,
सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बरनाला ने लोगों को मास्क वितरित करने करते हुए कहा कि बस या दोपहिया वाहन पर सफर के समय मास्क जरूर लगाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रहा है। ऐसे में हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घर से निकलते समय मास्क लगाकर ही बाजारों में आना चाहिए। साथ ही सरकारी हिदायतों का पालना करते हुए शारीरिक दूरी बनाने के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाने की जगह दूर से ही नमस्ते या अभिनंदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक हमें वेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए और न ही भीड़ वाले इलाकों मे जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लहर कम जरूर हुई है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है ,इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है ,लगातार लोग मास्क पहले ,हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,
हम लोग पंजाब के लिए सेवा कर रहे थे। अब उत्तराखंड देहरादून के लिए सेवा की है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे। इस मौक़े पर सरदार अवतार सिंह बरनाला, राष्ट्रीय सिख संगत के सदस्य हरजिंदर सिंह ,भटिंडा के जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा , मनोज गौड़, हरिशंकर उपस्थित थे,