उक्रांद नेता उनियाल का आंखों में काली पट्टी बाँध कर सरकार का विरोध जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने दूसरे दिन भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध जारी रखा।
सुशील उनियाल ने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 साल से अधिक कार्यकाल के बाद भी बेरोजगारों को डबल इंजन की सरकार रोजगार नहीं दे पाई बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवाने के नाम पर सरकार करोडो रुपये वसूली कर चुकी है पर भर्ती नही कि कल ही नर्सों की भर्ती तिथी आगे कर दी , पुलिस,अन्य विभागों में भर्ती अभी तक नहीं की गई।
उक्रांद नेता उनियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक रोजगार सिर्फ कथित नेताओं के लिए आया 18 विधायकों से 70 विधायक हो गए पर पिछले 4 साल में एक कम्पनी नही ला सके। कहा न तो रोजगार और न ही पर्यटन पर ही कोई ठोस कार्य हुआ। ऐसा लगता है जैसे डबल इंजन की सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर निर्णय ले रही है। सिडकुल में युवाओं का शोषण हो रहा है,रोजगार छीने जा रहें हैं।
उत्तराखंड राज्य के भीतर की परिसंपत्तियों पर अभी भी उत्तर प्रदेश का कई जगह अधिकार है।उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को उत्तराखंड में मिलाकर पहाड़ी राज्य की अवधारणा को आघात पहुंचाने की साजिश की जा रही है, जो हम बर्दाश्त नही जाएगा।

Ad