जंगल में भटक गए साधु महाराज, एसडीआरएफ व पुलिस ने खोज कर आश्रम तक पहुंचाया

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के गंगोत्री- जंगल में रास्ता भटके साधु को एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू कर गंतव्य तक पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक आज 17 जुलाई को 112 के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार निवासी बलराम गिरी निरंजन देव, उम्र 23 वर्ष गंगोत्री धाम से पहाड़ी की ओर जंगल में रास्ता भटक गए है।
सूचना पर उप निरीक्षक सावर सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ व गंगोत्री पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल तलाश हेतु जंगल की ओर निकल गयी। एसडीआरएफ टीम व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 04 किमी दूर पैदल व खड़ी चढ़ाई में सर्चिंग करते हुए साधु को सकुशल ढूढ़ लिया गया। जिसके पश्चात वैकल्पिक रास्तों से होते हुए सकुशल ईशावाश्य आश्रम गंगोत्री पहुंचाया गया। साधु बाबा द्वारा सकुशल रेस्क्यू किये जाने के लिए एसडीआरएफ तथा जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक सावर सिंह,मनोज रतूड़ी, प्रदीप राणा शामिल थे।

Ad