हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिलाधिकारी नैनीताल से वार्ता कर कहा कि ओखल कांडा ब्लॉक के पतलोट के पास विगत माह गाड़ी दुर्घटना होने से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी,उनके परिजनों के लिए स्वीकृत की गई दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि उनके खाते में नहीं आई है। जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा दुर्घटना प्रभावित परिवारों की राहत राशि विभागीय बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। बैंक से वार्ता करने पर बताया गया कि मामला चेक बाउंस का नही है, बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा उपरोक्त चेक क्लियर कर दिए गए थे, centralised सर्वर के द्वारा हस्ताक्षर भिन्नता की आपत्ति लगाते हुए चेक वापस किए गए हैं । अवगत करवाना है कि परिवहन विभाग के सक्षम अधिकारी के अवकाश में होने के कारण प्रभारी द्वारा चेक पर साइन किए गए थे, इसकी सूचना पत्र द्वारा बैंक को हस्ताक्षर अपडेट करने हेतु उसी दिन दी गई थी, परंतु बैंक के स्तर से हस्ताक्षर अपडेट न करने के कारण चेक वापसी की स्थिति उत्पन्न हुई। प्रभावितों के खाते में धनराशि आरटीजीएस करवाई जा रही है।
आगे से इस प्रकार के सभी मामलों में आर्थिक सहायता चेक से न देकर सीधे खाते में आरटीजीएस करने के निर्देश दे दिए गए हैं । विधायक कैड़ा ने कहा 2017 से पूर्व जितनी भी दुर्घटना हुई, भीमताल क्षेत्र में किसी को कोई राहत राशि नहीं दी गई, हमारी सरकार के द्वारा इससे पूर्व भी छीडाखान के पास हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि दी है। वह पैसा उनके खाते में तुरन्त चला भी गया था। उसी प्रकार इन्हें भी। दो-दो लाख की राशि दी गई है।