रुद्रपुर। कोतवाली के प्रीतनगर गांव में दो सगे भाइयों की मेड विवाद के बाद हत्या में प्रयोग की गईं रायफल नैनीताल के काठगोदाम थाने में तैनात दारोगा राजेश मिश्रा के नाम है। अब पुलिस उसके खिलाफ आम्सॅ एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा राजेश का भाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुव॔र ने बताया कि दरोगा के खिलाफ 30 आर्म्स एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि आज रुद्रपुर के प्रीत नगर मलसी गांव में हुए दोहरा हत्याकांड के खुलासे में गिरफ्तार मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा पप्पू मिश्रा के पास हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल को भी बरामद किया। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल उत्तराखंड पुलिस के काठगोदाम थाने में तैनात दारोगा राजेश मिश्रा की है।
जिनके खिलाफ 30 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।