उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के सहयोग से वर्चुअल मोड में योग सप्ताह के तहत प्रातः कालीन सत्र का आयोजन
डॉ राजीव कुरेले विशेष प्रयासों से हो रहा है आयोजन
देहरादून ,एनएसएस काउंसिल डीआईटी विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के सहयोग से वर्चुअल मोड में आज योग सप्ताह के प्रातः कालीन सत्र में कार्यक्रम का संचालन डीआईडी विश्वविद्यालय से चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर नवीन सिंघल एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से डॉ राजीव कुरेले ने किया।
डॉ अंकित कुमार योगाचार्य उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिषद हरिद्वार द्वारा आज प्रातः कालीन सत्र में आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना काल के दौरान शरीर की बॉडी मिलती को अच्छा रखने के लिए बताए गए आयुष प्रोटोकॉल योगाभ्यास को करवाया। कार्यक्रम में अंत में कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉ राजीव कुरेले, एनएसएस काउंसिल के श्री अमर शुक्ला जी, डीआईडी के डीन डॉक्टर नवीन सिंघल तथा एनएसएस की नोडल अधिकारी यूपीइएस डॉक्टर शैली सिंघल, ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी कार्यक्रमों में सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया।आज शाम के सत्र में मेडिटेशन और एरोबिक्स एक्सरसाइज भी वर्चुअली आयोजित की जाएगी। आज के कार्यक्रम में डॉ जबरिंदर सिंह, डॉक्टर बृजलता चौहान, शिवम, श्रेया, अभिजीत, डॉक्टर दीपक यादव आदि उपस्थित थे।