हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में बन रही 21 करोड़ की पेयजल योजना समय पर पूरी न होने से कैबिनेट मंत्री भगत नाराज, अफसरों को लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के कुसुमखेङा में 15000 की आवादी के लिए विश्व बैंक के सहयोग से 20 करोड़ रुपये से बनाई जा रही कुसुमखेङा पेयजल योजना का निर्धारित समय पर पूरा नहीं होने से स्थानीय विधायक व उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत खासा नाराज हैं। पेयजल योजना के निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों की फटकार भी लगाई है।
कुसुमखेङा की घनी आवादी को देखते हुए तत्कालीन पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने इस योजना को स्वीकृति दी थी। 15000 लोगों के लिए बन रही योजना में लगभग 30 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। इस योजना का ओवरहैंड टैंक कुमागका सबसे बङा है। यह 1000 किलोमीटर लीटर का बना है।
प्रदेश के शहरी विकास व आवास मंत्री बंशीधर भगत ने इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय पाषॅद व विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचे श्री भगत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सितम्बर 2021:तक हर घर में नल देने का है। 20 करोड़ 67 लाख रुपये की इस योजना को माचॅ के महीने ही पूरा कर जनता को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। तय किया था कि हर व्यक्ति को इस योजना से 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन देने का लक्ष्य है। विभागीय अधिकारियों व निमाॅण करने वालों ने 30 जून तक का समय मांगा है। जून का महीना खत्म होने को है। अभी भी योजना पूरी कर पानी उपलब्ध कराने की हालत नहीं दिख रही है। मंत्री श्री भगत ने कहा कि हर हाल में योजना को निर्धारित समय पर पूरा करें। इसमें कोई भी लापरवाही बदाॅस्त नहीं होगी। पाषॅद सुरेन्द्र मोहन सिंह ने मंत्री के सामने पेयजल योजना निमाॅण में क्षतिग्रस्त सङक के अभी तक ठीक नहीं होने का मुद्दा भी उठाया। मंत्री ने कहा कि सङक को ठीक करने के लिए विभाग से बात की जाएगी।
कार्यक्रम पाषॅद बी डी जोशी, पूरन पांडेय , विपिन सिंह, उत्तम सिंह, कंचन उप्रेती, मनोज सिंह, गिरीश जोशी, ठेकेदार त्रिलोक सिंह रावत व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad