हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश मे टीवी चैनल के पत्रकार सुलेख श्रीवास्तव की शराब माफियाओं द्वारा हत्या किये जाने की कड़ी निंदा करते हुये एनयूजे-आई ने यूपी सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी की अध्यक्षता व कुमाॅऊ मण्डलाध्यक्ष दिनेश जोशी के संचालन मे समपन्न हुयी बैठक मे घटना की निंदा प्रस्ताव पास करते हुये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र प्रेषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी के अनुसार मांग पत्र मे मृतक पत्रकार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने, परिजनों को सुरक्षा प्रदान किये जाने व परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिये जाने, हत्या की घटना को रोड एक्सीडेंट साबित करने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांगे की गयी है। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार ने मीडियाकर्मियों पर माफियाओं के द्वारा लगातार किये जाने वाले हमलो की कड़ी भत्सर्ना करते हुये इस तरह के संगठित अपराधियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने की पुरजोर मांग की। कुमाॅऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने प्रेस कोंसिल आॅफ इण्डिया से पत्रकारो की सुरक्षा के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर केन्द्र व राज्य सरकारो पर कार्यवाही हेतू दबाब बनाये जाने की रणनीति बनाये जाने की मांग की। बैठक मे बड़ी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।