आज भी गरारी का सहारा ले स्कूली बच्चे और बीमार, नहीं बन पाए आपदा में बहे पुल

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के बंगापानी को ग्राम सभा मवानी दवानी को जोड़ने वाले कई पैदल पुल कई साल पहले आपदा में बह गए। आज भी इन गांवों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे और बीमार सबसै अधिक परेशान हैं।
अब इस गांव के तोक घरुड़ी की नंदी देवी (62) पत्नी प्रताप सिंह का काफी समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन दी जा रही थी।
स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर सोमवार को परिजन ग्रामीणों की मदद से उन्हें डोली से गरारी (ट्राली) तक लाए। गरारी से नदी पार कराने के बाद उन्हें मुख्य सड़क तक लाया गया। उसके बाद इलाज के लिए टैक्सी से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव तक सड़क होती तो उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

Ad