हरिद्वार कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीएमओ हरिद्वार की तरफ से हरिद्वार शहर कोतवाली में प्राइवेट कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति से शिकायत मिली है कि उनके आधार नंबर और मोबाइल का इस्तेमाल रैपिड एंटिजन टेस्ट में किया गया है।
जबकि कुंभ के दौरान उन्होंने इस प्रकार का कोई सैंपल नहीं दिया है। रैपिड ऐंटिजन टेस्ट के लिए सैम्पल के कलेक्शन सेंटर का नाम मै0 मैक्स कॉरपोरेट सर्विस, कुम्भ मेला अंकित किया गया है व जिस लैब से इनका इनका सैम्पल जांच किया जाना अंकित किया गया है, उसका नाम “नलवा लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड हिसार” है। आरोप लगाया कि “ मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला/ नलवा लैबोरेटिज प्राइवेट लिमिटेड, हिसार व डॉ. लाल चंदानी लैब ने फर्जी एंट्री उत्तराखंड से बाहर की विभिन्न लोकेशन पर करते हुए प्रकार राज्य के साथ धोखाधड़ी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीएमओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।