गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कावड़िए, व्यापारियों ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर टैंट एसोसिएशन द्वारा चाँदनी चौक घुड़दौडा रामपुर रोड हल्द्वानी ने शिव भक्तों के गोमुख और हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुँचने पर भक्तों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
दल नायक कुंदन बोरा के नेतृत्व में नवीन बोहरा,कुँवर सिंह, पंकज बिस्ट, हिमांशु शग्रोला,त्रिलोक मेहरा, करन उड़ियाठी गोमुख से कावड़ लेकर आये है, हरिद्वार से मनोज बोहरा, नवीन बिस्ट, हर्षित बिष्ट, मनोज बिष्ट, मोहित संगरोला, ललित कुलयाल, प्रांजल बोरा, श्याम सिंह ,खुशाल बृजवाल, तारा बिस्ट, नितेश बिष्ट, रक्षित बिष्ट मनीष कुलयाल, भावेश बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट, नितिन बिष्ट ,कमल हलवाई, मदन सिंह, मोहन नैनवाल, कुलदीप बिस्ट, वीरेंद्र बोरा, नवीन नेगी, चंदन बाबा, हरीश बिष्ट कांवड़ लेकर हरिद्वार से पहुँचे।दल में सबसे कम उम्र के भक्त 12 वर्ष हर्षित बिष्ट, सबसे बुजुर्ग भक्त महेश चंद्र तिवाड़ी 60 वर्ष है।महानगर टैंट व्यापारियों द्वारा महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे के नेतृत्व में स्वागत किया, साथ ही भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया।स्वागत करने वालों में महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट विमल तौलिया, प्रकाश भट्ट, भोला दत्त भगत, भगवती प्रसाद जोशी, मनोज कपिल, योगेश तिवाड़ी, राजू भट्ट, हेम भगत, पुरन नेगी, हेमंत बिष्ट, मोहन जोशी, गिरिजा नंदन भट्ट, देवेश भट्ट सहित व्यापारी उपस्थित रहे।

Ad