हल्द्वानी। कावंड यात्रा ने उत्तराखंड परिवहन निगम के बसों के पहिये जाम कर दिए। इसके चलते कई यात्रियो की ट्रेन और हवाई सेवायें छूट गई। जाम में आने जाने वाली 40 बसे फंस गई। दिल्ली मार्ग की 15 से ज्यादा बसे निरस्त कर दी गई। देर शाम दिल्ली हाईवे खुलने के बाद गढ़मुक्तेश्वर से बसें सीधे आ-जा रही हैं।
गढ़मुक्तेश्वर में भारी संख्या में कावड़ियों के जुटने से अमरोहा जिला प्रशासन ने दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्गो से भेजना शुरु कर दिया था।ज्यादातर बसे जाम की चपेट में आ गई,जिससे नैनीताल परिक्षेत्र की 40 से ज्यादा बसें जाम में फंस गई। कई बसों को पुलिस द्वारा छोटे-छोटे गावों के रास्ते से घुमा दिया,बसें उन मार्गो में जगह -जगह फंस गई,बसे निर्धारित समय से 4 घँटे से लेकर 12 घँटे लेट पहुँची ,बसों के लेट पहुँचने से हल्द्वानी-दिल्ली से दर्जनों ऑन लाइन बसों को निरस्त करना पड़ा,ऑन लाइन बसों के निरस्त होने से यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ा,काठगोदाम डिपो की 3 वाल्वो बसे निरस्त जबकि 7 सी एन जी व निगम की बसे निरस्त करनी पड़ी,जबकि हल्द्वानी डिपो की 1 वाल्वो और 5 सी एन जी बसे निरस्त करनी पड़ी,इसके अलावा कई अन्य डिपो की बसे भी निरस्त करनी पड़ी,बसों के जाम में फंसने से कई यात्रियों की ट्रेन और हवाई यात्रा छूट गई। दिल्ली,गुंडगांव, फरीदाबाद,हिसार,जयपुर मार्ग की कई बसें इन जाम की चपेट में आई,गर्मी से यात्रियो का बुरा हाल हो गया,बसे करीब 100 किलामीटर की अतिरिक्त यात्रा दिल्ली,बुलंदशहर, बबराला, डीवई,गवा,संभल, बिल्लारी,शाहाबाद, मिलक, केमरी, विलासपुर जबकि दूसरा मार्ग हल्द्वानी-रुद्रपुर-काशीपुर-धामपुर बिजनोर-मीरापुर-जानशन-मेरठ -दिल्ली गई।