रुद्रपुर दोहरा हत्याकांड: दो सगे भाइयों की हत्या में नामजद दरोगा के दो बेटे भी जेल भेजे

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। प्रीतनगर में हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा उफॅ पप्पू मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद सिख समाज की महापंचायत में नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने दरोगा राजेश मिश्रा के दो पुत्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनको जेल भेज दिया गया है। हत्याएं दारोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी रायफल से हुए थे, इसलिए उसे भी साजिशकर्ताओ में शामिल करने की मांग सिख संगठन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्राम मल्सी निवासी गुरुकीर्तन व उसके सगे भाई गुरूपेज की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा इस घटना में मुख्य आरोपी था। उसका मेढ़ को लेकर दोनों भाइयों से विवाद हुआ था। इस मामले में राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि उसके भाई राजेश मिश्रा व उनके दो पुत्र शिवम और शुभम मिश्रा की जांच चल रही थी। शिवम और शुभम हिरासत में थे। उनको जेल न भेजे जाने से नाराज सिख समुदाय ने कल दशमेश नगर गुरुद्वारे में महापंचायत की थी, जिसमें पहुंचे एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने दोनों को जेल भेजने का आश्वासन दिया था। आज इस आश्वासन को पूरा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया, जबकि दरोगा पर अभी जांच जारी है। उधर, तराई सिख संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने दरोगा को भी जेल भेजे जाने की मांग की है।

Ad