हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने उत्तराखंड राज्य के जी एस टी विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें। सावन के महीने में कावड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश से आने वाले माल वाहक ट्रकों को जगह जगह रोका जा रहा है जिससे माल समय पर नहीं पहुंच पा रहा है, क्योंकि पूरे उत्तर भारत के विशेष रूप से गंगा नदी के निकटवर्ती स्थान पर हाईवे में मालवाहक ट्रंकों को बहुत रोका जा रहा है। जिससे व्यवसाईयों का समान समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कड़े शब्दों में एतराज जताते हुए कहा कि जीएसटी विभाग ईवे बिलों में विलंब शुल्क चार्ज कर रहे हैं जो सरासर गलत है एक ओर सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए जगह-जगह यातायात बाधित कर दिया है दूसरी ओर समान देरी से पहुंचने पर ईबे बिलों पर पेनल्टी व्यापारियों से वसूली जा रही है जो सरासर गलत है इसके लिए व्यापार मंडल जीएसटी विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगा हमारे व्यापारियों पर व्यवस्था की दोहरी मार पड़ रही है हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल जीएसटी विभाग को इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी करना चाहिए ताकि व्यापारियों को परेशानी न हो।