रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस और एसओजी टीम ने कोतवाली के बगवाड़ा क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वह गोदाम की छत से निकालकर शराब बेच रहा था। एसओजी की टीम ने नकली ग्राहक बनकर व्यक्ति को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर ही अवैध शराब और बीयर बरामद की। सूचना पर आबकारी विभाग की निरीक्षक ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बगवाड़ा मंडी के पास स्थित एक बंद गोदाम से शराब निकालकर एक व्यक्ति बेच रहा है। जिस पर एसओजी ने उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए एसओजी के दो सिपाही प्रभात चैधरी और पंकज बिनवाल को नकली ग्राहक बनाकर उस व्यक्ति के पास भेजा और उससे शराब की मांग की। जिस पर उस व्यक्ति ने उसे गोदाम के बाहर ले जाकर खड़ा कर दिया और कुछ देर में शराब की तीन पेटी लेकर आया।
पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अपना नाम बहेड़ी निवासी रवि बताया। टीम ने उसकी निशानदेही पर उक्त गोदाम पर भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को गोदाम से करीब तीन हजार से अधिक पेटी शराब और बीयर की बरामद हुई। बरमद शराब की कीमत 50 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। एसओजी ने शराब व बीयर अपने कब्जे में ले ली है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, कानि. प्रभात चैधरी, धर्मवीर, प्रमोद कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेंद्र सिंह, विनोद कन्याल, संतोष, गोकुल टम्टा, कुलदीप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, भूपेंद्र आर्य, विनय कुमार, मुकेश कुमार, महिला कानि. अरुणा व कंचन और चालक मदन लाल शामिल थे।