उत्तराखंड में तेजी से घट रहा है कोरोना संक्रमण, आज 136 लोग हुए संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है। राज्य में आज सबसे कम नए केस सामने आए।
प्रदेश में आज कोरोना के 136 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 338644 पहुंच गया है।
इधर आज 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 322681 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 136 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। देहरादून जिले में 53 ,हरिद्वार 09 , नैनीताल 03, उधमसिंह नगर 11 ,पौडी 04, टिहरी 14, चंपावत 05, पिथौरागढ़ 04 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली 01, रुद्रप्रयाग 10 ,उत्तरकाशी में 22 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में आज 04 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

Ad