विकास कार्यो की गुणवत्ता जांचने अफसरों संग मौके पर पहुंचे विकास, डामरीकरण की क्वालिटी पर हुए नाराज, ठेकेदार का भुगतान रोकने के निदेॅश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने विकास कायोॅ में धन स्वीकृत होने के बाद भी गुणवत्ता में सुधार न होने पर नाराजगी जताई है। स्पष्ट किया है कि विकास कायोॅ की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत हल्द्वानी के ब्लॉक कार्यालय से कठघरिया बाईपास रोड नहर तक और चंद्र फार्म में बनी रोड की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। इस मोटर मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसका काम करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए। इतना ही नहीं ठेकेदार से सड़क का काम फिर से कराकर इसमें डामरीकरण और सील कोड किया जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट द्वारा की गई शिकायतों को लेकर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कठघरिया बाईपास रोड नहर तक बनी सड़क और चंद फार्म में बनी रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक प्रतिनिधि ने सड़क को कई स्थानों पर देखा और सड़क के टूटने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ठेकेदार पर कार्यवाही करने को कहा। श्री भगत ने कहा कि ठेकेदार के भुगतान से ही सड़क के कई स्थानों पर पुनः डामरीकरण और सील कोड किया जाए। अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने शिकायत पर इस रोड के ठेकेदार को ब्लॉक से कटघरिया चोफुला बाय पास रोड तक पुनः डामरीकरण और चंद्र फार्म वाली रोड पर पुनः सील कोड करवाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण में सहायक अभियंता पी एस बिष्ट,जूनियर इंजीनियर जे एस मर्तोलिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, महामंत्री सुरेश गौड़,राजू पांडेय और पंकज मलरा समेत स्थनीय लोग उपस्थित रहे।

Ad