उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज 163 नए मामले, आठ की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।
प्रदेश में आज कोरोना के 163 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 338807 पहुंच गया है।
आज 323 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। तरह अब तक 323004 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 163 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। देहरादून जिले से 60 ,हरिद्वार से 09 , नैनीताल जिले से 11, उधमसिंह नगर से 26 ,पौडी से 05, टिहरी से 06, चंपावत से 02, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 12, बागेश्वर से 04, चमोली से 09, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में आज 08 मरीजों की मौत हुई।

Ad