कोटद्वार। पिछले कुछ दिनों से रिखणीखाल क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। कुछ दिन पहले गुलदार ने इलाके में 6 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना दिया था। तब से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था।
बताते चलें कि रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में मां के साथ रक्षाबंधन पर्व पर नानी के घर आए छह साल के बच्चे आदित्य को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया था। गुठेरथा समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए थे। ग्रामीण लगातार गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग ने घटना के अगले दिन ही इलाके में पिंजरे लगवा दिए थे। वन विभाग के एसडीओ पवन नेगी ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया था। मेडिकल परीक्षण करने के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेन्टर भेज दिया गया। गुलदार के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।