हल्द्वानी।उत्तराखंड क्रांति दल ने हरिद्वार में हुए कुंभ 2021 के दौरान कोरोना की टेस्टिंग घोटाला होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।कहा है कि फर्जी कोविड रिपोर्ट, वैक्सीनेशन के नाम पर किये गए फर्जीवाड़े ,स्वच्छ गंगा अभियान, कुंभ में हुए स्थाई/ अस्थाई
निर्माण कुंभ में कार्य कर रहे एन जी ओ और अधिकारियों की संदिग्ध भूमिकाओं की एसआईटी जांच कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए हम इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने जांच की मांग को लेकर दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि घोटालेबाजी ने जहाँ मानवता को शर्मसार किया वही देवभूमि उत्तराखंड की विश्व भर में बदनामी भी करा दी है ,कोरोना महामारी से बचाव के लिए कर्फ्यू लॉकडाउन का पालन आम जनता स्वेच्छा से कर रही है कोरोना काल में जनता भूख, प्यास, बीमारी ,बेरोजगारी झेल रही है और जिम्मेदार लोग घोटालेबाजी में जनता की गाढी कमाई के अरबों रुपए कोरोना के नाम पर लूट रहे है इसीलिए कुम्भ घोटाले में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जांच से पहले कुम्भ के घोटालेबाज अधिकारियों को निलंबित किया जाए ,सत्ताधारी दल के कुछ नेता पक्ष-विपक्ष दोनों खुद बनकर भोली-भाली उत्तराखंड की जनता को गुमराह कर रहे हैं।