कुमाऊं के चार जिलों के डीएम बदले, धीराज नैनीताल, पांडेय अल्मोड़ा, विनीत च॔पावत, और आन्नद स्वरूप पिथौरागढ़ के नए जिलाधिकारी,

ख़बर शेयर करें -
  • देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल समेत कुमाऊँ कैसे चाल जिलों कैसे जिलाधिकारी बदल दिए हैं। पौडी के जिलाधिकारी नीरजा गब्याॅल को नैनीताल कि नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आर मीनाक्षी सुन्दरम् से महा निदेशक शिक्षा का प्रभार वापस ले लिया गया है। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल को अपर सचिव स्वास्थ्य का जिम्मा दिया गया है। पौडी के जिलाधिकारी नीरजा गब्याॅल अब नैनीताल के जिलाधिकारी होंगे। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे को पौडी जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय अब अल्मोङा के डी एम होंगे। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर अब चंपावत के जिलाधिकारी होंगे। सचिवालय में तैनात आन्नद स्वरूप अब पिथौरागढ़ के डी एम होंगे। अल्मोङा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया अब अपर सचिव विद्यालयों शिक्षा होंगे। पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवाल अब हरिद्वार के सीडीओ होंगे। अनुराधा पाल को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।
Ad
Ad