हल्द्वानी की मुखानी पुलिस ने पौने तीन किलो चरस पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस से एक कार सवार के पास से पौने तीन किलो चरस बरामद की है। कार भी सीज कर दी गई है। चरस में पकड़ा व्यक्ति बिस्किट सप्लाई का काम करता है।
अपर पुलिस अधीक्षक डा0 जगदीश चन्द्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निदेॅश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, आरक्षी जगदीश राठौर आरक्षी रमेश कांडपाल द्वारा चंबल पुल मुखानी के पास एक कार सं- यूके 04 एडी 4979 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो संदिग्धता के आधार पर वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान वाहन में बैठे व्यक्ति मुक्तेश्वर निवासी हेम चंद्र भट्ट के वाहन को चैक कर कब्जे से 2 किलो 770 ग्राम चरस बरामद किया गया उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बंध में थाना मुखानी में धारा-8/20/60 एन.डी.पी.एस. अधिनियम अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, आरक्षी जगदीश राठौर,रमेश काण्डपाल गिरीश व नवीन राणा शामिल थे।

Ad
Ad