हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर में फैक्ट्री कर्मचारी से एक महिला ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके प्रमाण पत्र ले लिए। महिला ने प्रमाण पत्रों के आधार पर फैक्ट्री कर्मचारी के नाम से फर्म बनाकर लाखों रुपये का लेनदेन कर लिया। जीएसटी विभाग से नोटिस मिलने के बाद फैक्ट्री कर्मचारी को जानकारी मिली। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोमीन अली निवासी मुंडियाकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर के पद पर कार्य करता है। एक अप्रैल 2023 को उसके फोन पर काव्य राजपूत नाम की एक महिला ने फोन किया था और उसकी दूसरी जगह नौकरी लगवाने की बात कही थी। पीड़ित ने महिला के व्हाट्सएप पर अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और आईडी प्रूफ भेज दिए। इसके बाद महिला ने कहा कि उनकी नौकरी लगने के बाद सूचित कर दिया जाएगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। पीड़ित ने ओटीपी भी आरोपी महिला को बता दिया। आरोप है कि दो फरवरी 2024 को जीएसटी विभाग से उन्हें एक नोटिस जारी हुआ, जिसमें जीएसटी विभाग की ओर से उन्हें जीएसटी के ऑफिस में बुलाया गया। जहां पर पीड़ित को बताया गया कि उनके नाम से एक फर्म चल रही है, जिस पर जीएसटी विभाग का लाखों रुपये का जीएसटी बकाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला काव्य राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।