दिल्ली। नक्सली नेताओं में बड़ा नाम हरिभूषण भी कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई। उस पर 40 लाख रुपये का इनाम था। यह इनामी नक्सली नेता हरिभूषण कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। दक्षिण बीजापुर-सुकमा अंतर्जिला सीमा क्षेत्र में कथित तौर पर कोविड -19 से उसकी मौत हो गई। वह तेलंगाना राज्य समिति का सचिव भी था। उसके अलावा क्षेत्र समिति की सदस्य इंद्रावती की भी कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। इन नक्सलियों की मौत तेलंगाना से सटे छत्तीसगढ़ के जंगलों में हुई है।
हरिभूषण की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी। वह कई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो चुका था लेकिन कोरोना संक्रमण और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का दावा है कि दर्जनभर से ज्यादा नक्सली कोविड संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार हैं। बीमार नक्सली नेताओं में नंबर दो कमांडर सोनू भी शामिल है।